Miles to go...

This blog has shifted to http://jayajha.wordpress.com/. All the entries have been exported there. So, please post you comments there itself.

Ramblings by Jaya Jha

Sunday, May 15, 2005

चलना और बदलना

Okay - now I can update this post to let you see the text in Devnagri. At some stage I had stopped writing this warning on my blog, but I guess it is a good idea to resume it.

(Your browser needs to be unicode enabled to be able to view this text in Devnagri)


पागलपन है पर पागलपन
से ही दुनिया चलती जैसे।
इंसानों के लिए इंसानियत
सौ बार देखो गिरती कैसे।

चिल्ल-पौं ये भाग दौड़,
इक दूजे पर गिरना-पड़ना।
गर्व से कहना,"हम हैं चलाते
इस दुनिया का जीना-मरना।"

सच ही है यह झूठ नहीं पर,
शायद इनसे अलग भी कुछ है।
सुख-दुख इनसे बनते, उनसे
अलग भी सुख है, अलग भी दुख है।

दुनिया चलती नहीं है उनसे
बल्कि बदली जाती है।
जो पालक विष्णु को नहीं,
संहारक शिव को लाती है।

फिर वो निर्माता को उत्साह
भरी आवाज़ लगाती है।
और मानवता को फिर सेएक
नयी राह पर लाती है।

शायद फिर से ही गिरने को,
शायद फिर से उलझ पड़ने को।
शायद फिर सेचलाने को
दुनिया और लड़ने मरने को।

(Written on 14/05/05)

Categories:

5 Comments:

Post a Comment

<< Home