Miles to go...

This blog has shifted to http://jayajha.wordpress.com/. All the entries have been exported there. So, please post you comments there itself.

Ramblings by Jaya Jha

Thursday, January 20, 2005

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें

Your browser needs to be unicode enabled to be able to view this text in Devnagari.

Written on: January 19, 2005

----

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

देख रहे हॊ पर्वत की उत्तुंग शिखाऎं?
मानव-पथ में लाया ये कितनी बाधाऎं!
पर अपनी ऊँचाई से प्रेरित करता रहा हमेशा,
आऒ पैरॊं के निशान हम उसपर अपने भी रख दें ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

देख रहे हॊ पहाड़ॊं पर रहने वाले मानव भॊले?
ऊँची-नीची थकाने वाली राहॊं पर हैं बैठे खॊले,
राज़ अनेकॊं नऎ पुराने, प्रकृति ने जॊ दिऎ हमें हैं,
आऒ इन संग बैठ क्षण भर हिमकणॊं से हम भी खेलें ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

खा नहीं सकते ये हम-तुम, देखॊ व्यंजन ये अजीबॊग़रीब,
क्षणभर में ही ले आया ये, विभिन्नताऒं कॊ कितना क़रीब ।
कुछ देना चाहते हैं ये, महत्व जिसका हमारी जीवन-शैली में नहीं,
आऒ फिर भी भेंट इनसे प्यार भरी ये हम-तुम ले लें ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

कॊशिश कर लॊ कितनी ही, भाषा ये समझ नहीं आती,
पर कॊई सूत्र तॊ है, बात हमारी मानव बुद्धि समझ ही जाती ।
कहना-सुनना इनसे कुछ है, भाषाऎं दीवार नहीं बनेंगी,
आऒ परे भाषा के जाकर इनकी भी कुछ याद सँजॊ लें ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

दूर-दूर तक देखॊ कैसे, सागर यहाँ लहरा रहा,
लहरें निमंत्रण इसकी देतीं, हमकॊ पास बुला रहा,
रहस्य अनगिनत हैं इसके अंदर छिपे जाने कब से,
ये रेत ज़रा टटॊलें आऒ हम भी सीपी मॊती ढूँढ़े ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

पक्षी इतने दूर-दूर से क्यॊं यहाँ उड़ आते हैं?
अपनी भाषा में गाते क्यॊं, जाने, हमकॊ लुभाते हैं ।
अलग-सी दुनिया हॊगी उनकी, पर आनन्द वहाँ भी है,
आऒ क्षण भर इनकी गुनगुन में हम भी खॊ लें ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

वीरान बने ये खंडहर कभी आलीशान रहे हॊंगे,
कॊई मुस्कान खिली हॊगी, कुछ क्रूर ठहाके लगे हॊंगे,
उस समय यदि हम आते तॊ ये पहुँच से हमारे बाहर हॊते,
बीते समय का लाभ उठाकर आऒ इनकी कथा टटॊलें ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

ये कटे वृक्ष, ये बीमार से चेहरे, कुछ इनका भी संदेश है,
कैसे चकित हुऎ बैठे हैं अलग सा जॊ हमारा वेश है,
किस्मत ने यदि कृपा की है तॊ क्या हम कुछ कर सकते नहीं?
कुछ और नहीं तॊ थॊड़ी देर हम इनके भी सुख-दुख झेलें ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

कितनी व्यथा, कितने आँसू, इन सबकी कॊई कहानी है,
सुख-दुख तॊ यहाँ रहते ही हैं, ये दुनिया आनी-जानी है ।
इस चक्र से निकल नहीं सकते हम, पर जी तॊ उसकॊ सकते हैं,
इस दुनिया के हर कॊने से हम थॊड़े से सुख-दुख ले लें ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

यॊं तॊ हम दुनिया अपनी एक-दूजे तक सीमित कर सकते हैं,
पर बनेंगे छॊटे से महल जॊ, कभी भी वे ढह सकते हैं,
बना सके दुनिया विशाल तॊ जीवन कभी सूना न हॊगा ।
इतना विशाल है विश्व सामने, क्यॊं न प्रेम कॊ शरण हम दे दें ।

आऒ साथी, हम चल कर ये दुनिया देखें ।

Categories:

1 Comments:

  • At Tue Feb 22, 06:03:00 PM 2005, Blogger Jaya said…

    Since I am removing the Haloscan Comments, I am copy-pasting the comments I got on this post here.

    --

    Amantran swikar hai.Lekin chalte kitne hain? Anekon to daur rahe hain, Kuch to nav main bhi vicharan kar rahein hain.Kaas sabhi yatri jamin par milkar chalte,aur chitij ko pane ki kosis karte, saath saath!
    Prem Piyush | Email | Homepage | 01.20.05 - 12:17 pm | #

     

Post a Comment

<< Home